Movie prime

राघोपुर से राबड़ी आवास पहुंची बाढ़ पीड़ित महिलाएं, बोलीं- जिंदगी को तहस-नहस हो गई

 

बिहार में बाढ़ के कहर पर जहां विपक्ष सरकार को घेर रहा है. वहीं, बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर सत्ता रूढ़ दल उनसे सवाल पूछ रहा है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार के दावे अनेक हैं, लेकिन तस्वीर जो बिहार से आ रही है वह भयावह है. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से बाढ़ पीड़ित महिलाएं राबड़ी आवास पहुंचीं. लालू यादव से मदद मांगी. वहीं, इन बाढ़ पीड़ित महिलाओं को अपने विधायक का नाम तक पता नहीं. ये महिलाएं तेजस्वी यादव तक को जानती तक नहीं हैं.

बिहार बाढ़ की चपेट में है. बिहार के कई जिले हाई अलर्ट पर है. ऐसे में आज बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से एक दर्जन से ज्यादा महिला राबड़ी आवास पहुंची. यह महिला बाढ़ पीड़ित हैं जिनके घर पानी में बह गए हैं. रोटी, कपड़ा और मकान की मार झेल रही ये महिलाएं राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव से मदद मांगने पहुंची थीं.

इन महिलाओं से जब उनके विधायक के बारे में पूछा तो जवाब आया कौन हैं तेजस्वी यादव? दरअसल, राघोपुर से आए इन महिलाओं को अपने विधायक का नाम तक नहीं पता है. राघोपुर के विधायक किन के बेटे हैं? यह बात भी कुछ महिला नहीं जानती.

महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बढ़ती बाढ़ ने इनके जिंदगी को तहस-नहस कर दी है. सरकार की तरफ से खिचड़ी दी जाती है एक वक्त मिलने वाली खिचड़ी से जिंदगी गुजारना मुश्किल हो रहा है. पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, रहने के लिए माथे पर छत नहीं है और यही कारण है कि अब लालू प्रसाद यादव से मदद मांगने पहुंचे हैं.