Movie prime

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारतरत्न

 

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारतरत्न मिलेगा. 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती मनाई जाएगी.जिसको लेकर बिहार में सियासी गहमागहमी है. इस बीच केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार उनके जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

कर्पुरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 में बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गांव पितौंझिया में हुआ था,जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है. कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. वो एक बार बिहार के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी रहे. बिहार के लिए उन्होंने कुछ बड़े फैसले लिए जिनके लिए उन्हें याद किया जाता है. जिसमें बिहार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था करना और मैट्रिक की परीक्षा से अग्रेजी की अनिवार्यता ख़त्म करना शामिल है.

मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मुंगेरी लाल आयोग की सिफारिशों को लागु किया.  पिछड़ों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जिसमें 79 जातियां थी. इसमें पिछड़ा वर्ग के 04% और अति पिछड़ा वर्ग के 08% दिया था