Movie prime

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल किया

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। विदित हो कि राहुल गांधी रायबरेली के अलावा केरल के वायनाड़ सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी लड़ रही हैं। अमेठी से दावेदारी छोड़ने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल पर तंज कसते हुये कहा-राहुल अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। रायबरेली की जनता समझ चुकी है, ये रणछोड़ दास लोग हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता है।

News Hub