पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने 'हिंद सेना' नाम से पार्टी बनाई, खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड पार्टी का सिंबल

बिहार में इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चिराग पासवान ने कमर कस ली है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जन सुराज पार्टी बनाकर मैदान में उतार गए है। इसी बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे भी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। सिंघम शिवदीप लांडे की एंट्री से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
बिहार की राजनीति में पूर्व IPS शिवदीप लांडे की एंट्री हो गई है। विधानसभा चुनाव से 7 महीने पहले उन्होंने पॉलिटिकल पार्टी बनाई है। पार्टी का नाम हिंद सेना रखा है। पार्टी सिंबल में खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड है।
पूर्व IPS शिवदीप लांडे आईजी पद से इस्तीफा देने के बाद आज मंगलवार को पटना में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'बिहार का युवा बदलाव चाहता है। कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुझे राज्यसभा भेजने, मंत्री और मुख्यमंत्री फेस बनाने का ऑफर दिया गया है।'

शिवदीप लांडे कई जिलों में अपने कार्यकाल के दौरान जिस तरह से अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी, उससे वे युवाओं और आम जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा बन गए थे। अब राजनीति में आने के बाद माना जा रहा है कि वे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे नेताओं के लिए नई चुनौती बन सकते हैं।
शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के पहले शिवदीप पूर्णिया में बतौर IG के पद पर तैनात थे। पूर्णिया में 6 सितंबर को पूर्णिया रेंज के IG पद का चार्ज लिया था। इस्तीफे के तुरंत बाद इनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था।