Movie prime

दो दिवसीय दौरे पर कल बिहार आएंगे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में लेंगे हिस्सा

 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे. जहां वो नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे. पूर्व राष्ट्रपति 14 सितंबर को 4:30 बजे शाम में पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चले जाएंगे. जहां रात्रि विश्राम करेंगे और 15 सितंबर की सुबह 9:30 बजे राजगीर जाएंगे.

राष्ट्रपति कोविंद बोले- मेरी 5 लाख रुपए सैलरी...लेकिन 2.75 लाख रुपए टैक्स  भी देता हूं - president kovind said my salary is rs 5 lakh i pay tax of rs  2 75 lakh-mobile

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना संबोधन देंगे. रामनाथ कोविंद 15 सितंबर की शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जाएंगे. आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं और बिहार के साथ उनका विशेष लगाव रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. 

14 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में कोविंद रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 15 सितंबर को नालंदा विश्वविद्यालय में के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद पूर्व राष्ट्रपति पटना लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी नजदीकी रही है. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री से मिलने का कोई कार्यक्रम उनका तय नहीं है. पिछले साल दिसंबर में जब रामनाथ कोविंद बिहार आए थे तब वो पटना के महावीर मंदिर, श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा और बोद्धगया भी गए थे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की थी.