Movie prime

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस डूबती नैया... पतवार जिसके हाथ में उसपर किसी को भरोसा नहीं

 

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. ये सिलसिला थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस को नया झटका पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने से लगा है. जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने  कांग्रेस को डूबती हुई नैया बताया है.

दरअसल,  कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार भाजपा का दामन थामे जाने के सवाल  पर गिरिराज सिंह ने कहा कि- कांग्रेस डूबती नाव है. इसलिए सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं. महाराष्ट्र से लोग भाग गए हैं, सब जगह से लोग भाग रहे हैं. डूबती हुई नाव की पतवार जिसके हाथ में है, उस पर कांग्रेस के लोगों को भरोसा नहीं है

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पहली लिस्ट में यूपी के अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम घोषित नहीं होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि - कांग्रेस को अमेठी की जनता पर भरोसा नहीं है. अमेठी ने इंदिरा गांधी के परिवार को सम्मान दिया. लेकिन कांग्रेस ने 5 साल अपने कार्यकाल में सम्मान के बदले अमेठी की जनता को अपमानित किया

गिरिराज सिंह ने कहा कि- कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम मतदाता पर भरोसा है, इसलिए तो राहुल गांधी ने वायनाड से फिर चुनाव लड़ने की घोषणा की और अमेठी को भूल गए. उन्हें अमेठी की जनता पर भरोसा नहीं है. स्मृति ईरानी 5 साल में जितनी बार अमेठी गई, उसका एक चौथाई भी गांधी परिवार अमेठी नहीं गया.अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को अपनी बेटी और बहन के रूप में मानती है. इसीलिए राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा की

इसके अलावा उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में जय भवानी और जय शिवाजी कहकर वोट डालने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा की जय भवानी, जय शिवाजी, जय बजरंगबली और जय श्री राम का नारा भाजपा  का है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग भटक गए हैं, कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. बाल ठाकरे जी की आत्मा रो रही होगी, कुछ लोग तुष्टिकरण की ओर जा रहे हैं, वह सब कुछ भूलकर दूसरा काम कर रहे हैं, उन्हें जय भवानी और जय शिवाजी बोलने का अधिकार नहीं है.

उधर, अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उठाए गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. बिहार को एनडीए की सरकार ने जो दिया है, उस पर राजद को कुछ कहने को अधिकार नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि 15 साल का डाटा निकालना बहस कर लें, उन्होंने विकास के बदले विनाश का काम किया था. इसलिए उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है. भाजपा  और एनडीए द्वारा किया गया सब काम बिहार में दिख रहा है. उनको जितना मिलना है, मिला लें, पता चल जाएगा