गया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- मुझे जमीन दो, मैं सड़क दूंगा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बिहार के गया में 3700 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाइवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्गघाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि मुझे अतिक्रमण मुक्त जमीन दो, मैं सड़क दूंगा। हमारे पास पैसों की कमी नहीं है। उन्हें बिहार को देश स्तर पर सुखी और संपन्न राज्य बनाने का मौका मिला है, जिसे वह पूरा करेंगे। गडकरी ने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये के सड़क मार्गों का काम पूरा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बोधगया पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान गया से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि बौद्ध सर्किट से बिहार को देश से जोड़ने के लिए लाखों करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि पैसे की कमी नहीं है। मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देने में पीछे नहीं रहेंगे।
गडकरी ने गुरुवार को एनएच 83 पर गया और नवादा जिले में हुए 26 किलोमीटर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने नवादा में एनएच 20 पर बख्तियारपुर-रजौली 51 किलोमीटर सड़क, वारसलीगंज में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। बख्तियारपुर-रजौली के बीच 7 किलोमीटर सड़क मार्ग के कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि आज शिलान्यास हुई परियोजना एनएच 20 के बख्तियारपुर-राजौली खंड और राजौली से हल्दिया के मार्ग चौड़ीकरण से झारखंड और बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और नवादा जिले को लाभ होगा। इसके अलावा आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें सीआरआईएफ के तहत विकसित परियोजनाएं शामिल हैं। जहानाबाद शहर में मुथेर से गोल बगीचा मार्ग चौड़ीकरण परियोजना से जहानाबाद के भीतर यातायात सुगम होगा। चाकंद से गया शहर और दोमुंहान के सड़क चौड़ीकरण से पटना और बोधगया के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। नवादा शहर में राज्य मार्ग 8 पर आरओबी, नालंदा में मेजर ब्रिज और पूलियां के निर्माण से आवाजाही आसान होगी।
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि आज शिलान्यास हुई परियोजना एनएच 20 के बख्तियारपुर-राजौली खंड और राजौली से हल्दिया के मार्ग चौड़ीकरण से झारखंड और बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और नवादा जिले को लाभ होगा। इसके अलावा आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें सीआरआईएफ के तहत विकसित परियोजनाएं शामिल हैं। जहानाबाद शहर में मुथेर से गोल बगीचा मार्ग चौड़ीकरण परियोजना से जहानाबाद के भीतर यातायात सुगम होगा। चाकंद से गया शहर और दोमुंहान के सड़क चौड़ीकरण से पटना और बोधगया के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। नवादा शहर में राज्य मार्ग 8 पर आरओबी, नालंदा में मेजर ब्रिज और पूलियां के निर्माण से आवाजाही आसान होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान आज अन्य नई परियोजनाओं की घोषणा की गई। 5100 करोड़ रुपए की लागत से 90 किमी लंबाई के मोकामा से मुंगेर मार्ग का चौड़ीकरण जो धार्मिक स्थल अशोकधाम और बड़हिया स्पर की घोषणा की। पश्चिम चंपारण में बेतिया के पास 2500 करोड़ रुपए की लागत से गंडक नदी पर 11 किमी 4-लेन ब्रीज तथा 19 किमी एप्रोच रोड की घोषणा की। बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1250 करोड़ रुपए की लागत से 11 रेल ओवर ब्रिज और 9 शहरों में आरओबी की घोषणा की। पटना को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर 1000 करोड़ रुपए की लागत से 9 किमी लंबाई के अनिसाबाद से एम्स एलिवेटेड रोड की घोषणा की। बोधगया से डोभी तक 140 करोड़ रुपए की लागत से 30 किमी सर्विस रोड की घोषणा की। रामनगर से कच्ची दर्गाह तक 1113 करोड़ की लागत से 14 किमी 6-लेन ग्रीनफील्ड रोड की घोषणा की। अमस-दरभंगा कॉरिडोर को पटना रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। पटना से ओरहिया मार्ग की घोषणा की।