Movie prime

जातीय गणना पर नीतीश सरकार की अपील HC ने की मंजूर, अब इसपर 9 मई को होगी सुनवाई

 

बिहार की नीतीश सरकार को बड़ा झटका देते हुए पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. वहीं इस मामले पर जल्दी सुनवाई को लेकर नीतीश सरकार ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसके बाद राज्य सरकार की इस अपील पर हाई कोर्ट ने 9 मई को सुनवाई की तारीख तय की है.

patna hc

आपको बता दें कि नीतीश सरकार के द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि जातीय जनगणना कराने से आमजन को मिलने वाले फायदों के बारे में कथन किया गया है और सरकार का क्या उद्धेश्य है जातीय जनगणना कराने के पीछे इसका भी उल्लेख किया गया है. बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने जातीय गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस की बेंच में आदेश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से रोकें.  इस मामले में अगली सुनवाई को लेकर 3 जुलाई की तारीख तय की गई. जिसके बाद नीतीश सरकार ने बीते दिन याचिका दायर कर इस ममाले में जल्द सुनवाई की मांग की गयी थी.