Movie prime

बिहार के नेता अगर दूसरे राज्य के राज्यपाल बन सकते हैं तो टीचर में क्या समस्या? नीरज कुमार ने मांझी पर किया पलटवार

 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रदेश में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने बिहार में हुई शिक्षक नियुक्ति में भारी भर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि वोट दें बिहारी, नौकरी पाएं बाहरी यह नहीं चलेगा. अब जीतन राम मांझी पर जदयू ने पलटवार किया है. 

JDU Leader Neeraj Kumar Statement On Jagdanand Singh In Patna; Bihar  Political Latest News | बोले- आपकी राजनीतिक विरासत क्या कहती है, परिवारवाद  को बढ़ावा दें?, जगदानंद ने कहा था ...

आपको बता दें कि जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर दूसरे राज्य में बिहार के छात्र जाकर परीक्षा दे सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं तो फिर दूसरे राज्य के छात्र बिहार क्यों नहीं आ सकते हैं. अगर बंद करना है तो फिर तो यह भी बंद होना चाहिए यहां के युवा दूसरे राज्य में जाकर केंद्र की भी नौकरी न करें. जब छात्र कहीं भी परीक्षा दे सकता है तो कहीं भी नौकरी भी कर सकता है. 

आगे नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के नेता अगर दूसरे राज्य के राज्यपाल बन सकते हैं दूसरे राज्य से राज्यसभा सांसद बन सकते हैं तो इसमें क्या गलत है. क्या उस समय इन लोगों को डोमिसाइल नीति की याद नहीं आती है. इसलिए हमलोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. उनकी बातों में कोई तर्क नहीं रहता है.