Movie prime

कल होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक, नीतीश बन सकते हैं संयोजक!

 

विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक 13 जनवरी को होगी. बैठक वर्चुअल के माध्यम से सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. जिसमें 14 विपक्षी दल शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने पर सहमती बन सकती है. 

बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की पहले चार बैठकें हो चुकी हैं. पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक हुई थी. इन बैठकों में कई फैसले भी हुए. लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर मामला अभी तक उलझा ही हुआ है. ऐसा मन जा रहा है कि कल होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी कुछ बड़ा फैसला हो सकता है.  

दरअसल इस बात की चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार संयोजक ना बनाए जाने से नाराज हैं. I.N.D.I.A गठबंधन बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आई थी. ऐसी खबर मिली की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात कर मनाने की भी कोशिश की. कल होने वाली नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. 

 

News Hub