Movie prime

हिन्दू देवी देवताओं और संतों का अपमान करना इनकी पुरानी संस्कृति रही है, बाबा बागेश्वर को लेकर जगदानंद सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार की राजधानी पटना आ रहे है. उनके पटना आने को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. एक तरफ बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो उनको राज्‍य में घुसने नहीं दूंगा. तो  दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. वहीं अब राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दिया है. Sushil Kumar Modi Advised To Jagdanand Singh To Resign Him From RJD State  President | Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की स्वाभिमान की बात, अपील  के साथ जगदानंद सिंह को दी

सुशील कुमार मोदी ने  बागेश्वर बाबा को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जगदानंद सिंह का बयान काफी आपत्तिजनक और समाज में तनाव पैदा करने वाला है. बाबा बागेश्वर धाम की सभा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। अगर जहर उगलने वाले ओवैसी को बिहार आने की इजाजत मिल सकती है तो धीरेंद्र शास्त्री जैसे संत के आने से इतनी आपत्ति क्यों हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं और ना ही वोट मांगने के लिए बिहार आ रहे हैं. 

सुशील मोदी ने आगे कहा कि जगदानंद सिंह की हिन्दू देवी देवताओं और संतों का अपमान करने की इनकी पुरानी संस्कृति रही है. ये वहीं जगदानंद है जिन्होंने कहा था कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिनकों श्रीराम का भव्य मंदिर नफरत की जमीन पर बनती दिख रही हो तो उनकी बात ही अलग है. 

We made him CM 5 times but…': Sushil Modi on Nitish calling quits with BJP  | Latest News India - Hindustan Times

दरअसल शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. अफसोस की बात है वह बाहर हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है. संत परंपरा को खराब किया जा रहा है. धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है. 

Jagdanand Singh Said On The Expulsion Of Former MLAs - The Party Is Not A  Hotel, Everyone Should Be In Discipline Ann | Exclusive: पूर्व विधायकों के  निष्कासन पर बोले जगदानंद सिंह-