Movie prime

क्या विपक्षी एकता में सबकुछ नहीं चल रहा ठीक? खड़गे ने बिहार CM को किया फोन

 

क्या विपक्षी एकता में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा? क्या नीतीश कुमार का अब इस गठबंधन से मन हट गया है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीते दिन ये कहना कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन पर नहीं है कहीं न कहीं उन बातों की ओर संकेत करता है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की. 

Congress busy with polls, INDIA not moving: Bihar CM Nitish Kumar | India  News - Times of India

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश कुमार के बीच I.N.D.I.A अलायंस को लेकर बात हुई है. हालांकि, इस फोन कॉल में क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि कि नीतीश कुमार के द्वारा कांग्रेस पर नाराजगी जताने के बाद अब उनको मनाने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नतीश कुमार से बात की. Bihar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की नीतीश से बातचीत, दिल्ली में  विपक्षी दलों की बैठक जल्द - Congress President Mallikarjun Kharge talks to Nitish  Kumar meeting of opposition ...

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गठबंधन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, आजकल गठबंधन का कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस पार्टी इस पर ध्यान नहीं दे रही है. वो 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव मे व्यस्त है. 

वैसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शुक्रवार शाम CM आवास पहुंचे. यहां  करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू यादव की मुलाकात हुई. शाम 6:30 बजे मुलाकात कर लालू और तेजस्वी वापस लौटे. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. सीट शेयरिंग को लेकर भी बात होने की खबरें हैं. 

How Lalu Prasad Yadav Never Lost His Political Relevance