Movie prime

भाजपा नेताओं को जन सुराज का ऑफर, BJP प्रवक्ता भड़के, बोलें- पार्टी के विस्तार के लिए फर्जीवाड़े का सहारा ले रहे PK

 

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और राजनीति के विशलेषक प्रशांत किशोर की पार्टी से बड़ी गलती हो गई है. क्योंकि पार्टी के कार्यक्रम में दूसरे दल के नेताओं को न्योता दे दिया गया. दरअसल, जनसुराज के मीडिया वर्कशॉप के लिए भाजपा नेताओं को ऑफर भेजा गया है. जनसुराज की तरफ से गुरुवार शाम को मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. भाजपा प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी को यह ऑफर मिला है. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर ऑफर दिया गया.

जन सुराज के इस ऑफर पर भाजपा प्रवक्ता भड़क गए। उन्होंने प्रशांत किशोर पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर पर भड़कते हुए भाजपा नेता असितनाथ तिवारी ने कहा कि चार सीटों पर हुए उपचुनाव में अपने तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा चुके प्रशांत किशोर अब फर्जीवाड़े का सहारा ले रहे हैं। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर जन सुराज के वर्कशॉप में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि आपका चयन वर्कशॉप के लिए किया गया है।

असितनाथ तिवारी ने कहा कि जब मैंने कोई ना आवेदन दिया और ना ही वर्कशॉप के लिए दिलचस्पी दिखाई है फिर हमारा चयन कैसे कर लिया गया। जन सुराज की तरफ से कहा जा रहा है कि एजेंसी के द्वारा नंबर मिला है, जिसके तहत कॉल किया जा रहा है। प्रशांत किशोर पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए असितनाथ तिवारी ने कहा कि यह व्यक्ति राजनीतिक तौर पर फ्रॉड है और पार्टी के विस्तार के लिए फर्जीवाड़े का सहारा ले रहे हैं।