Movie prime

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ

 

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए बेंच ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है. यानी अब अगले 14 दिनों के लिए जेडीयू एमएलसी को बेऊर जेल में रहना होगा. दरअसल, भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने जदयू एमएलसी पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी के कार्रवाई के दौरान जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के आवास से 5 लाख नगदी बरामद किया गया है.

Radha Charan Seth :जलेबी दुकानदार से सेठ कैसे बने जदयू के एमएलसी; गिरफ्तारी  से पहले अपने धन पर क्या कहा, जाने - Cm Nitish Kumar : Jdu Mlc Radha Charan  Shah Arrested,

बता दें कि, ईडी ने जदयू एमएलसी के आरा और पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद जदयू एमएलसी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं आज यानी गुरुवार को जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी की टीम पटना सिविल कोर्ट लेकर पहुंची. जहां सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेडीयू एमएलसी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.