पंद्रह दिनों से बिना अध्यक्ष के चल रहा जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जल्द मिलने की उम्मीद

बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति और जदयू नेता सलीम परवेज़ के बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिना अध्यक्ष के चल रहा है. सलीम परवेज़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे. अब वह एक संवैधानिक पद पर हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने मदरसा बोर्ड का प्रभार सम्भालने के एक दिन पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं. अध्यक्ष के इस्तीफ़ा के साथ ही कमिटी भंग हो गयी है. पंद्रह दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए पार्टी ने निर्णय नहीं लिया है.
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की दौड़ में एमएलसी ख़ालिद अनवर, शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद, हाल ही में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले पप्पू खान, जदयू के राजनीतिक सलाहकार अशरफ़ अंसारी की चर्चा है. इस बीच चर्चा है कि पंद्रह सूत्री, उर्दू अकादमी, उर्दू परामर्शदात्रि समिति आदि का गठन भी जल्द होने जा रहा है.