वक्फ बिल पर JDU में नाराजगी, MLC गुलाम गौस आज रखेंगे पार्टी का पक्ष

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में वक्फ संशोधन बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब तक बिल को समर्थन देने से नाराज 7 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इस मुद्दे प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के मुस्लिम नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वक्फ बिल और इस्तीफे पर पार्टी का पक्ष रखेंगे।
इसमें MLC गुलाम गौस, खालिद अनवर, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन और अफजल अब्बास मौजूद रहेंगे। 4 दिन पहले गुलाम गौस ने इस बिल को असंवैधानिक बताया था। बिल का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बिहार में कई बड़े काम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मामले में हमारी सुनेंगे।

मुस्लिम नेताओं ने वक्फ बिल के समर्थन पर नाराजगी जताते हुए कहा था, 'पार्टी ने लाखों मुसलमानों का भरोसा तोड़ा है।' हालांकि, पार्टी ने दावों को खारिज किया है।
मोहम्मद कासिम अंसारी ने CM को लिखे पत्र में कहा, 'वक्फ बिल पर समर्थन देकर JDU ने अपनी सेक्युलर छवि वाला भरोसा तोड़ा है। लाखों मुसलमानों का यकीन टूटा है। साथ ही लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के दिए भाषण से भी लोग आहत हुए हैं।'
वहीं, मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने कहा, 'JDU के समर्थन से लाखों-करोड़ों मुस्लिमों को धक्का लगा है। ललन सिंह के बयान काफी दुख हुआ है। मैं कई साल तक इस पार्टी में रहा। लेकिन अब इस्तीफा दे रहा हूं।'