महुआ में राजद को धूल चटाएगा जदयू, अभी से ही छाने लगीं डॉ असमा परवीन

2025 का विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की अपने- अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ गई है. समाजिक कार्यक्रमों में लगातार हिस्सा ले रहे हैं. डॉ असमा परवीन भी खूब एक्टिव दिख रही हैं. वैसे डॉ असमा परवीन के बारे में क्षेत्र के लोग बताते हैं कि चुनाव रहे ना रहे वह यहां के लोगों के लिए हमेशा समर्पित रहती हैं. जब जरूरत हो वह लोगों के दुख और सुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. साथ ही एक बात और खास है कि पेशे से डॉक्टर आसमा परवीन अपने हुनर से महिलाओं की खूब मदद करती हैं. बता दें कि पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की बेटी डॉ असमा परवीन अपने क्षेत्र महुआ में काफी सक्रिय हैं. इलियास हुसैन की बेटी असमा परवीन पेशे से एक डॉक्टर हैं.
महुआ में होगा चुनावी संग्राम
इसबार के विधानसभा चुनाव में कहा जा रहा है कि जबदस्त संग्राम होगा. वर्तमान में यहां के विधायक मुकेश रोशन हैं. वह राजद के टिकट पर चुनाव जीते हैं. 2020 के चुनाव में डॉ आसमा परवीन जदयू से चुनावी मैदान में उतरी थीं. वह राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन को जबरदस्त टक्कर दी थीं. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की महुआ विधानसभा सीट पर आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को कुल 62580 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहीं जेडीयू की असमा परवीन को कुल 48893 वोट मिले थे। वहीं 25146 वोटों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर थे.
वहीं क्षेत्रीय राजनीति को समझने वालों की मानें तो इसबार तस्वीर उलट सकती हैं. क्योंकि, अबकी बार जदयू ने अपनी कमर कस ली है. घर-घर दस्तक देने का काम अभी से शुरू हो गया है. डॉ आसमा परवीन की खूब चर्चा हो रही है. महुआ की जनता के बीच डॉ आसमा परवीन छाई हुई हैं. इसलिए यहां का चुनावी संग्राम दिलचस्प होगा.

तेजप्रताप यहां से रह चुके हैं विधायक
साल 2015 में महुआ विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2020 में राजद ने मुकेश रौशन को यहां से प्रत्याशी बनाया. जबकि तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. वैसे इस बात की खूब चर्चा है कि तेजप्रताप यादव महुआ से ही इसबार चुनाव लडेंगे.