Movie prime

नागालैंड में जदयू के द्वारा बीजेपी को समर्थन देना घोर निंदनीय, पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी: ललन सिंह

 

जदयू ने नागालैंड कमेटी को भंग कर दिया. दरअसल, जदयू ने यह फैसला नगालैंड में इकलौते विधायक के पार्टी सुप्रीमो से बिना परामर्श किए भाजपा गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन देने के बाद लिया. वहीं अब इसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

Evening brief: JD(U) chief Lalan Singh defends his remarks against PM Modi  | Latest News India - Hindustan Times

ललन सिंह ने नागालैंड में विधायक के द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के मामले पर साफ कर दिया कि ये घोर निंदनीय है. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. ललन सिंह ने कहा कि नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष और जेडीयू के विधायक ने बिना पार्टी की सहमति के बीजेपी को समर्थन दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल नागालैंड इकाई को भंग कर दिया गया है. अब नए सिरे से नागालैंड प्रदेश इकाई की गठन किया जाएगा. ललन सिंह ने इसके लिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग तो इसी काम में लगे रहते हैं।मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में यही काम किया था. मणिपुर और अरुणालच प्रदेश में जेडीयू के विधायक जीते लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया.