Movie prime

झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा, बुर्का उठाकर वोट डालने पर बोले मनोज झा

 

 झारखंड विधानसभा चुनाव पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि यहां इंडिया गठबंधन की एकतरफा जीत होगी। 23 नवंबर को जब झारखंड चुनाव के रिजल्ट आएंगे तो वह एकतरफा होंगे। यह एकतरफा जीत इसलिए होगी क्योंकि हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया, इसके बाद भी उन्होंने इतने कम समय में इतनी सारी जनहितकारी योजनाएं लागू कीं।

आरजेडी सांसद ने कहा कि बीजेपी के पास बांटने के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। मनोज झा ने कहा, 'हेमंत सोरेन को जेल भेजना, उसके बाद जितनी योजनाएं लागू हुईं, इसलिए एकतरफा माहौल है। बीजेपी के पास बांटने और काटने सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। झारखंड में वह विकल्प हार रहा है।'

बुर्का उठाकर मतदान के मामले पर मनोज झा ने कहा कि पूरे देश में यह माहौल चल रहा है। प्रधानमंत्री को तय करना होगा। वह किस प्रकार के देश का निर्माण कर रहे हैं। यह दुख का विषय है कि वह देश के सभी नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं बन पाए।

मनोज झा ने कहा कि जब 23 नवंबर को नतीजे आएंगे तो लोगों के पांव की नीचे की जमीन खिसक जाएगी। राहुल गांधी की ओर से अडानी को लेकर उठाए गए सवाल पर मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यवहार को देखने की जरूरत है। उनको अडानी और और अमित शाह के अलावा किसी से स्नेह नहीं है।