Movie prime

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- आप भी नौकरी यहीं को लोगों को “बेच” देतें

 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी  शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे है. मांझी ने एक बार फिर नीतीश को पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपसे तो अच्छे बड़े भाई थे जिन्होंने जमीन लेकर ही सही बिहार के लोगों को नौकरी दी. 

Etv Bharat

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि दुनिया को ज्ञान का प्रकाश देने वाले “गया” जिले फतेहपुर में सरकार को बिहारी अभ्यर्थी ही नहीं मिले इसलिए यहां के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक”इम्पोर्ट”करके लाए गएं हैं. आपसे अच्छे तो बड़े भाई थें,जमीन लेकर ही सही पर नौकरी तो बिहारियों को दी,आप भी नौकरी यहीं को लोगों को “बेच” देतें.

इससे एक दिन पहले भी मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार के पढ़े लिखे युवा दुसरे राज्यों में मजदूरी करें और बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप बेच दें “लैंड फॉर जॉब” और “मनी फॉर जॉब” के तहत. “बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार” “वोट दें बिहारी, नौकरी पाएं बाहरी” यह नहीं चलेगा। “सूबे में डोमिसाइल नीति लागू हो".