Movie prime

केंद्रीय मंत्री पद की जीतनराम मांझी ने ली शपथ, पटना में जश्न का माहौल

 
नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ.सुब्रह्मण्यम जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, जीतनराम मांझी, ललन सिंह सहित कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले पीएम बने हैं जिन्हें तीसरी बार जनता ने चुना है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी पटना में देखी जा रही है। जहां जेडीयू और हम पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं
हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी और जेडीयू के सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की खुशी में आज पटना में जमकर आतिशबाजी की गयी। जीतनराम मांझी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी की फोटो लगा बैनर लेकर हम कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर दिखे। बैनर में सलामत रहे दोस्ताना हमारा लिखा गया है।
केंद्रीय मंत्री पद की जीतनराम मांझी ने ली शपथ, पटना में जश्न का माहौल, सलामत रहे दोस्ताना हमारा का लग गया पोस्टर