Movie prime

सीबीआई समन पर केजरीवाल को मिला नीतीश का साथ, कहा- उनकी काफी इज्जत है, वो समय पर इसका देंगे जवाब

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार जुबानी हमले कर रही है. वहीं अब इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

nitish

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के मेदांता अस्पताल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से नोटिस भेजने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहे है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ये सब तो आप लोग जानते ही हैं कि खिलाफ में क्या-क्या काम हो रहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो काम किए उसके कारण उनकी काफी इज्जत है. बाकी क्या हो रहा है, उसका जवाब तो केजरीवाल समय पर दे देंगे. लेकिन यहां बात यह है कि सब लोग (विपक्षी) एकजुट हो रहे हैं. एकजुट होने की संभावना है. बहुत अच्छे ढंग से काम होगा.देश को आगे बढ़ाने का काम होगा. 

nitish