Movie prime

3 दिन के दौरे पर पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरू, बोले- बिहार कांग्रेस की पुरानी जगह, दोबारा करूंगा मजबूत

 

बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अलावरू तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह उनका स्वागत करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अलावरू ने बिहार में कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की बात कही है।

अलावरू ने कहा कि 'बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है। कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और नेता के साथ मिलकर काम करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाऊंगा। बिहार कांग्रेस की पुरानी जगह है। सबके साथ मिलकर कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की मुझे जिम्मेदारी मिली है तो मजबूती से काम करूंगा। चुनौती जैसी भी हो उसका सामना करूंगा।'

बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कर्नाटक के रहने वाले हैं। उनकी गिनती यूथ कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है। कृष्णा अल्लावरु अभी राष्ट्रीय कांग्रेस के जॉइंट सेक्रेटरी हैं। युवा कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर वर्तमान में काम कर रहे थे।

कृष्णा अलावरू काफी समय से बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रभारी बनाया है। अपने तीन दिवसीय दौरे में और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पर बातचीत करेंगे।