Movie prime

लालू विशाल ह्रदय के नेता हैं, नीतीश को माफ कर देंगे, मृत्युंजय तिवारी बोले- नीतीश कुमार के साथ 'गेम' की चल रही तैयारी

 

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे ? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।'

इसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासी अटकलों का दौर जारी है. इस बीच आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है.

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पहले भी खेला हुआ है. बिहार में आगे खेला नहीं होगा इसकी क्या गारंटी है? उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश का रिश्ता बड़े और छोटे भाई का है. लालू विशाल ह्रदय के नेता हैं. नीतीश को माफ कर देंगे. लालू भोलेनाथ हैं. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए, लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए नीतीश साथ आएंगे तो स्वागत है.

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू की महानता है कि उन्होंने नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे खुले रखे हैं. बीजेपी के खिलाफ अन्य दलों को एकजुट करने के लिए लालू सबसे बड़े आर्किटेक्ट माने जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ किसी भी वक्त गेम कर सकती है. जेडीयू को तोड़कर अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. 

हालांकि तेजस्वी यादव साफ तौर पर कह चुके हैं कि नीतीश से गठबंधन नहीं होगा. उनके लिए दरवाजे बंद हैं. उन्होंने कल (बुधवार) शाम भी इस बात को दोहराया था, लेकिन कल ही देर रात लालू ने यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है. नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. नीतीश ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे.