लालू यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर किया बड़ा ऐलान, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम इस तारिख को होंगे तय

इंडिया गठबंधन में अब सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों का चयन होने जा रहा है. इसकी प्रक्रिया 12 और 13 सितंबर से शुरू की जाएगी. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी है. झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान लालू ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन जल्द चुनावी मैदान में कूदने वाला है. अब उम्मीदवारों का चयन करने का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 28 दलों के इंडिया संगठन में संयोजक के लिए कमेटी का गठन हो चुका है.
बता दें कि दिल्ली में 12 से 14 सितंबर तक इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होने जा रही है. 13 सितंबर को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी. इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. लालू ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से इतनी ताकत मांगी कि एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंक सकें. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख पीएम मोदी जनता को छलने के प्रयास में जुट गए हैं, लेकिन कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का बजरंगबली का नारा काम नहीं आया. देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.
लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बाबा साहेब के संविधान को बेच देना चाहती है. आरजेडी सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है. वह देश को बांट रही है और लोगों के बीच मतभेद पैदा कर रही है. अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है.