8 साल बाद सदाकत आश्रम पहुंच रहे लालू यादव, श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल

बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में वहा मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार लालू यादव करीब 8 साल बाद सदाकत आश्रम जा रहे है. इससे पहले 2015 में विशुनदेव बाबू की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में लालू यादव पहुंचे थे.
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता के साथ प्रदेश के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, प्रमोद तिवारी, तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत जयंती समारोह में मौजूद रहेंगे.