Movie prime

लालू यादव ने कहा- RSS-BJP वालों का कान पकड़, दंड बैठक कराकर जातिगत जनगणना कराएंगे

 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को जाति जनगणना के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. लालू यादव का यह हमला आरएसएस की तरफ से जाति जनगणना का समर्थन किए जाने के लगभग एक दिन बाद आया है. एक्स पर एक पोस्ट में बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि विपक्ष उन्हें इस हद तक मजबूर कर देगा कि उन्हें जाति जनगणना करनी ही पड़ेगी.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लालू यादव ने लिखा कि इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.

वहीं, लालू प्रसाद यादव के इस पोस्ट पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तगड़ा निशाना साधा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद की याददाश्त शायद कमजोर हो गई है. बिहार में यह काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया जा चुका है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि संभवत लालू प्रसाद भूलने की बीमारी से भी इन दिनों लड़ रहे हैं.

दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने की तरफ से सोमवार को कहा गया था कि जाति आधारित जनगणना लोगों के कल्याण के लिए सही है, लेकिन इसे चुनावों में राजनीतिक हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए। सरकार को सिर्फ डेटा के लिए जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा था कि हमारे हिंदू समाज में जाति बहुत संवेदनशील मुद्दा है।