Movie prime

डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स पर अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ घूमते नजर आए लालू यादव

 

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए. लालू यादव अपने दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ पटना की सड़कों पर घूमने निकल गए हैं. लालू यादव और शिवानंद तिवारी ने पटना के इनकम टैक्स, डाक बंगला और गांधी मैदान के चक्कर लगाए। हालांकि लालू प्रसाद इस दौरान अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. इस दौरान वहां मौजूद लोग लालू यादव को देखने की कोशिश करते रहे, लेकिन लालू यादव अपने गाड़ी से बाहर नहीं निकले.

You give me plot, I'll give you job': BJP minister mocks Lalu Prasad Yadav  | Latest News India - Hindustan Times

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फिलहाल पटना में ही हैं और वह लगातार अपने गाड़ी पर सवार होकर घूमते फिरते नजर आते हैं. ऐसे में बीते शाम लालू यादव एक बार फिर अपने दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ पटना के डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स इलाके में घूमते नजर आए और वहां का नजारा देखा. वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी तस्वीर लीं. लालू यादव के साथ पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और उनके दोस्त शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे. वैसे लालू प्रसाद अपने गाड़ी पर सवार होकर न सिर्फ शहर का हाल-चाल ले रहे हैं बल्कि अपनी सरकार में आम लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जायजा ले रहे हैं. 

यही वजह है कि,लालू पिछले दिनों भी पटना के मरीन ड्राइव को देखने निकले थे. इसी दौरान वो गंगा नदी में स्टीमर पर बैठकर दीदारगंज में बन रहे नए गंगा ब्रिज को देखने भी पहुंचे थे. इस दौरान अपने छोटे बेटे तेजस्वी के विभाग के तरफ से किये जा रहे कार्य का भी जायजा लिया था. इसी गाड़ी पर सवार होकर ही लालू यादव अपने पैतृक गांव गए थे, उसके बाद हाल के दिनों में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ महादेव मंदिर में जाकर दर्शन भी किया था. 

मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू प्रसाद यादव, पुराने दोस्त के साथ उठाया कुल्फी  का लुत्फ - lalu prasad yadav at marine drive loknayak ganga path patna  bihar with shivanand tiwari ice cream