Movie prime

बुरे फंसे लालू यादव के साले सुभाष यादव, धोखाधड़ी मामले में दर्ज हुई FIR

 

राजद प्रमुख लालू यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. सुभाष यादव के अलावा उनकी पत्नी और बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ पटना के बिहटा थाने में केस दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार सुभाष यादव पर जबरदस्ती जमीन लिखवाने के साथ रंगदारी और धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे हैं. केस दर्ज होने के बाद बिहटा थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. 

Subhash Prasad Yadav - Wikipedia

आपको बता दें कि बिहटा प्रखंड के नेउरा ओपी के बेला पंचायत के रहने वाले सुरेश वर्मा के बेटे भीम वर्मा ने बिहटा थाना में अपनी सात कट्टा जमीन की खरीदारी को लेकर लालू यादव के साले सुभाष यादव सहित सात लोगों को नामजद करते हुए धोखाधड़ी, रंगदारी और अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर बिहटा थाने में थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वैसे पीड़ित व्यक्ति भीम वर्मा इस मामले को लेकर पटना जिला अधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गए, जिसके बाद यह आदेश आया कि मामला दर्ज किया जाए.