Movie prime

भूमि विकास बैंक सीमित ने मनाया "बाबू वीर कुँवर सिंह" जी का विजयोत्सव, CM नीतीश ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

 

बहुराज्यीय सहकारी भूमि विकास बैंक सीमित, बुद्ध मार्ग, पटना के परिसर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 के महान योद्धा "बाबू वीर कुँवर सिंह" के प्रतिमा पर माल्यार्पण नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, जल संशाधन विभाग, बिहार पटना, अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार पटना एंव संजय सिंह, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, पटना की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। 

बैंक के प्रशासनिक भवन में जयंती / विजयोत्सव समारोह श्रीमती ममता सिंह, माननीय अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में विजय कुमार सिंह, स०वि०प०, माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सहकारी आवास बोर्ड/संघ, नई दिल्ली की उपस्थिति रही।
विजयोत्सव कार्यक्रम में बैंक के निदेशकगण में दिनेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, भरत भूषण सिंह, सुनिल कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, शम्भु प्रसाद सिंह, महेन्द्र प्रसाद यादव एवं अन्य शामिल हुए। बैंक के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, हजारों की संख्या में कार्यक्रम में लोग उपस्थित थे। बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती / विजयोत्सव समारोह पर बैंक परिसर को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था।
भागलपुर एवं बांका जिला के जद (यू) के जिलाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिये।