Movie prime

Land For Job Scam : फिर राबड़ी आवास पहुंची ED की टीम, राबड़ी और मीसा को पूछताछ के लिए बुलाया

 

 रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी ने 29 जनवरी को लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की. वहीं 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक ईडी की पूछताछ चली. आज यानि बुधवार की दोपहर को ईडी की टीम  एक बार फिर राबड़ी आवास पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती को नोटिस देकर पूछताछ के लिए आगामी 9 फरवरी को अपने दफ्तर बुलाया है.

आज दोपहर जैसे ही ED की टीम राबड़ी आवास पहुंची वैसे ही हलचल तेज हो गई. राजद के कई बड़े नेता हड़बड़ी में राबड़ी आवास पहुंचे. करीब 10 मिनट तक ED की टीम राबड़ी आवास में रुकी फिर वहां से निकल गई. ED की टीम की ने राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को नोटिस दिया है. दोनों को ही पूछताछ के लिए 9 फरवरी को ED दफ्तर बुलाया है. 

बता दें कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवायी गयी थी. इडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.