Movie prime

झामुमो में शामिल होते ही लुईस मरांडी ने बयां किया दर्द, भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात

झारखंड चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व भाजपा नेता लुईस मरांडी ने सोमवार की रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में जेएमएम का हाथ थाम लिया। लुईस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "हमने भाजपा को लंबे समय तक ईमानदारी से सेवा दी, हर निर्देश का पालन किया। लेकिन चुनाव के समय पार्टी ने कहा कि हमें बरहेट से चुनाव लड़ना है। हमने 24 साल दुमका की सेवा की है, बरहेट से चुनाव कैसे लड़ें, जब हमें उस जगह के बारे में कुछ भी नहीं पता। हमने स्पष्ट किया कि बरहेट से चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन इसके बावजूद दुमका से किसी और को टिकट दे दिया गया। तब हमने तय किया कि जनता की सेवा करने के अपने संकल्प को निभाते हुए चुनाव लड़ेंगे। जब हमने हेमंत सोरेन से संपर्क किया, तो उन्होंने हमारा स्वागत किया। हम उन्हें अपना अभिभावक मानते हैं, अब यह उन पर निर्भर है कि वे हमें चुनाव लड़ाते हैं या नहीं।”