Movie prime

माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटवाया, जानें क्या है मामला

लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण में हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग जारी है। गौरतलब है कि, हैदराबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता का मुकाबला AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से है। इसी बीच माधवी लता के पोलिंग बूथ पर जाकर मुस्लिम महिलाओं का वोटर कार्ड चेक करने को लेकर विवाद हो रहा है।
दरअसल, पोलिंग बूथ पर माधवी लता मुस्लिम महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटाकर उनका वोटर कार्ड और आधार कार्ड खुद चेक करते देखी गई हैं। इस विवाद के बढ़ने के बाद माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि, माधवी लता के खिलाफ चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा कि, माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।