Movie prime

मल्लिकार्जुन खड़गे का बक्सर दौरा रद्द, जिला स्तर पर हुई बैठक में हुआ था जमकर हंगामा

 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 फरवरी को बिहार आने वाले थे। जहां उन्हें जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम रद्द हो गया है। हालांकि इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 
बता दें 16 फरवरी को खड़गे के कार्यक्रम की सफलता के लिए बक्सर जिला कांग्रेस कार्यलय में नेताओं ने बैठक बुलाई गई थी। जहां जमकर हंगामा हुआ था। जैसे ही मीडिया के कैमरे पर नजर पड़ी सभी ने चुप्पी साध ली थी। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुए नोकझोक पर पार्टी के नेताओं ने सफाई भी दी थी. 
इससे पहले राहुल गांधी 18 जनवरी और 5 फरवरी को पटना आए थे। 18 जनवरी को संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए और 5 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह का हिस्सा बने।