Movie prime

मंगल पांडे को सदर अस्पताल में सर्जिकल टोपी की जगह 'शूज कवर' पहनाया, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने

 

 बिहार अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सदर अस्पताल में सर्जिकल टोपी की जगह शु वाला पॉलीथिन पहना दिया गया. मतलब पैरों में पहनने वाला 'शूज कवर' उनके सिर पर बाकायदा 'हेड कवर' बन गया।

इस घटना की तस्वीरें खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मंगल पांडे के साथ खड़े डॉक्टर और नर्स ने अपने सिर पर 'हेड सर्जिकल कवर' पहना हुआ है, जबकि मंत्री जी के सिर पर 'शूज कवर' चढ़ा हुआ है। इस दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला और सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें से किसी ने भी मंत्री जी को इस बारे में नहीं बताया।

कई लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है, तो कुछ लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का उदाहरण बताया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर ऐसा मजाक किसने किया कि सिर ढकने के लिए जूते के कवर को ही पहना दिया गया है.

बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इन दिनों काफी एक्टिव हैं, उन्होंने तमाम सदर अस्पतालों को मरीजों के लिए सुविधाजनक बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं. भीषण गर्मी के दोरान उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिया था कि अस्पतालों में कम से कम तीन सौ प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वो स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक भी करते रहते हैं. इसी कड़ी में वो बेगूसराय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे, जहां उनके साथ ये लापरवाही की गई.