हाजीपुर पहुंचे मनीष वर्मा, ब्रहदेव मुनी उदासीन संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित छात्र युवा संसद में हुए शामिल
Feb 23, 2025, 16:50 IST

हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित ब्रहदेव मुनी उदासीन संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 23 फरवरी यानी आज को तकनीकी छात्र संगठन द्वारा छात्र युवा संवाद सभा का आयो गया। इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस एवं जदयू के महासचिव मनीष वर्मा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मनीष वर्मा ने बिहार के भविष्य एवं उसमें युवा छात्र-छात्राओं की भागीदारी एवं उत्तरदामित्व से संबंधित विषयों पर उपस्थित छात्रों के सवालों का एक-एक कर जवाब दिया। तकनीकी छात्र संगठन का उद्देश्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं संबंधित हितों के लिये लगातार प्रयासरत है।