Movie prime

विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के मांझी, बोले- राहुल गांधी पर मुकदमा होना चाहिए

 

 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों को देश विरोधी बताया। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश जाकर भारत की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें अपनी बात संसद में रखनी चाहिए थी।

जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

वहीं आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी बात रखी। मांझी ने कहा कि जहां तक बात आरक्षण की है तो नरेंद्र मोदी के रहते किसी भी राहुल गांधी की हैसियत नहीं है कि देश से आरक्षण खत्म कर दे। मांझी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हर दस साल में आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। इस प्रकार अब तक छह बार समीक्षा हो जानी चाहिए थी। लेकिन हुआ नहीं।

इसके पहले जीतन राम मांझी ने रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन में अपनी सीटों का दावा करेगी। उन्होंने कहा, 'झारखंड में हम पार्टी के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में कहा कि यहां हम देख रहे हैं। हम यहां चुनाव लड़ेंगे। अपना दावा एलायंस के सामने रखेंगे।'