Movie prime

मनोज तिवारी ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को बताया पोटैशियम साइनाइड, कहा- रामचरितमानस के खिलाफ जहर उगलने वाले....

 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने रामचारितमानस को पोटाशियम साइनाइड बता दिया. उनके इस बयान से अब सियासत गरमा गई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अब शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस के खिलाफ जहर उगलने वाले चंद्रशेखर खुद अपनी पार्टी के लिए पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं. 

Happy Birthday Manoj Tiwari: From Singing, Acting to Politics, a Look At  His Vibrant Career - News18

आपको बता दें कि सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि, 'यह जो भी सज्जन हैं वो खुद अपनी पार्टी के पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं, यह सिर्फ मंत्री जी की भावना नहीं है बल्कि इंडिया एलायंस की प्लानिंग है. एक मंत्री साउथ से बोलते हैं तो एक यहां से. अगर रावण श्रीलंका में था तो मारीच और सुबाहु उत्तर में भी थे, यह लोग अपना काम कर रहे हैं. जिस तरह से रावण सत्य, सनातन और राम को नुकसान पहुंचाना चाहता था, आज वही काम विपक्षी गठबंधन के लोग कर रहे हैं. 

आगे बीजेपी सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी इस देश में तो आ गई लेकिन उन्हें यह पच नहीं रहा है, यह सारी बुद्धि सोनिया गांधी से ही आई है. मनोज तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी और उनके बच्चे सनातन धर्म को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

Delhi BJP chief Manoj Tiwari renews demand for NRC in Delhi, to meet Amit  Shah - The Economic Times