Movie prime

मंत्री अशोक चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, JDU का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया

 

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को जदयू में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. पिछले दिनों विवादित ट्वीट को लेकर अशोक चौधरी सुर्खियों में रहे थे. अब नीतीश कुमार ने ही संगठन में उन्हें नई जिम्मेदारी दी है.

गुरुवार (26 सितंबर) को अशोक चौधरी को यह जिम्मेदारी देते हुए पत्र जारी किया गया है. लिखा गया है कि, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल (यूनाइटेड) श्री नीतीश कुमार, (मुख्यमंत्री बिहार) ने तत्काल प्रभाव से श्री अशोक चौधरी (मंत्री, बिहार सरकार) को जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है." अशोक चौधरी अभी बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके पास अभी ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी है.

बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. बीते मंगलवार (24 सितंबर) को उन्होंने एक्स पर एक 'कविता' लिखी 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए'. इस पोस्ट को सियासी गलियारे में सीएम नीतीश कुमार से जोड़कर देखा जाने लगा. इसके बाद अशोक चौधरी को सीएम आवास से बुलावा भी आ गया.

अशोक चौधरी के इस ट्वीट को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुए. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तो साफ कहा कि यह आपत्तिजनक पोस्ट है. आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस पोस्ट को लेकर बयान दिया था. हालांकि मंत्री अशोक चौधरी ने यह साफ कहा कि पोस्ट से सीएम नीतीश कुमार का कोई लेना देना नहीं है. मंत्री अशोक चौधरी ने दोबारा 'एक्स' पर लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना. छोड़ दीजिए."

अशोक