'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं मोदी', AIMIM लीडर अख्तरुल ईमान का बयान

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुसलमानों के खून से नरेंद्र मोदी होली खेलना चाहते हैं। मुस्लिम युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने पर भी आतंकवादी करार दे दिया जाता है। उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद भाजपा 288 सीटें जीतने में सफल रही और भाजपा सोच रही है कि अच्छा काम करने से वो नहीं जीतेगी।
विधायक अख्तरुल ईमान ने आगे गोधरा कांड और बिल्किस बानो मामले का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बेटियों का इज्जत उसकी मां के सामने लुटा गया। दूध पीते बच्चों को आग के अंगारों में फेंक दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा डर का माहौल बनाना चाहती है, लेकिन वे नहीं डरेंगे।

वहीं, इस कार्यक्रम में राजद विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और धार्मिक नेता मौजूद रहे। सभा के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।