Movie prime

ED के समन पर बोले मुकेश रौशन- लालू यादव को मोहरा बनाया जा रहा, नीतीश कुमार को दिया जा रहा मैसेज

 

 लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए लालू परिवार को ईडी ने बुलाया है. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी को आज पटना ऑफिस में बुलाया गया है. बिहार में चुनाव है और ऐसे में लालू परिवार पर ईडी की ओर से मिले समन पर आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि लालू परिवार को ईडी का समन नीतीश कुमार के लिए मैसेज है कि इधर-उधर होइएगा तो आप पर भी कार्रवाई होगी. 

मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार को रोकने के लिए यह किया गया है. इसके लिए हमारे नेता लालू को मोहरा बनाया जा रहा है. नीतीश डरे हुए हैं और बीजेपी उनपर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. जब चुनाव आता है बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराती है. लालू परिवार डरने वाला नहीं है. मुकेश रोशन हाथ में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. बिहार की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने पोस्टर के जरिए सवाल उठाया.

उधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि प्रत्येक क्रिया के बराबर विपरीत प्रतिक्रिया होती है. जैसी करनी वैसी भरनी. लालू परिवार को जब सत्ता मिली तो इन लोगों ने नौकरी देने के बदले में लोगों से जमीनें ली. जिन लोगों ने देश को लूटा है उनको सब लौटाना होगा. देश को लूटने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी. ईडी ने समन जारी किया है. चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है. लालू ने पूरे परिवार को फंसा दिया.
 

News Hub