Movie prime

मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर हत्या मामले में मुकेश सहनी एसएसपी से मिले, दोषियों को कठोर सजा दिलाने की रखी बात

 

 विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और वहां के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दो दिन पहले कटरा के रहने वाले कमलेश सहनी की पीट-पीटकर हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने की बात रखी।

एसएसपी से मिलने के बाद सहनी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि आज लोगों के मन से प्रशासन का डर समाप्त हो गया है। लोग कानून को अपने हाथों में लेकर कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने  पत्रकारों से कहा कि किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। एसएसपी से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आश्वासन दिया गया है कि जो भी आरोपी हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। श्री सहनी ने पीड़ित परिवार को भरोसा देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और हरसंभव मदद दी जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे पूरी तरह अस्वस्थ हो गए हैं। यही कारण है कि उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। अपराधी इसी कारण मस्त हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर घूम रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सत्ता छोड़ने का आग्रह किया। वे सत्ता छोड़ दें और बाकी लोगों को सरकार चलाने दें। आज स्थिति यह है कि मंत्रियों के परिवार की हत्या हो रही है। अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।