Movie prime

नागालैंड जदयू कमेटी भंग, बिना शर्त जदयू ने दिया था बीजेपी समर्थित सरकार को समर्थन

 

होली खत्म होते ही देश और राज्य की सियासत तेज हो गई है। जदयू ने नागालैंड कमेटी को भंग कर दिया है. दरअसल, जदयू ने यह फैसला नगालैंड में इकलौते विधायक के पार्टी सुप्रीमो से बिना परामर्श किए भाजपा गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन देने के बाद लिया। विधायक के इस कदम से पार्टी आलाकमान खासा नाराज था। जिसके बाद जदयू आलाकमान यह फैसला लिया. 

Image

नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी अफाक अहमद खान ने पूरे जदयू कमेटी को भंग कर दिया अब नए सिरे से वहां कमेटी बनाई जाएगी. अफाक अहमद खान ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि वहां की जदयू प्रदेश कमेटी ने गलत फैसला लिया है इसलिए पूरे कमेटी को भंग कर दिया गया है अब नए सिरे से कमेटी को बनाया जाएगा. 

Bihar CM Nitish Kumar attacked near Patna - BusinessToday

बता दें नागालैंड JDU अध्यक्ष सेन्चुमो लोथा और उनकी पार्टी के इकलौते विधायक ज्वेंगा सेव ने कल 8 मार्च को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया था. इन्होंने कहा है कि हमने नागालैंड के स्थानीय मुद्दों के आधार पर रियो सरकार का समर्थन किया है.