Movie prime

नरेंद्र मोदी ने नीतीश के बयान पर कहा- दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो, कोई शर्म नहीं है उनको

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ हैं. बीजेपी इसको लेकर जहां नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रही तो वहीं महागठबंधन के नेता इसको लेकर नीतीश कुमार का बचाव कर रही. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए भाषण पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

G20 Summit: A look at PM Narendra Modi's hectic schedule in next three days  | Mint

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर किये गए अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बड़े नेता जो INDIA अलायंस का झंडा लेकर देश में घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं. वो INDI अलांयस के नेता ने विधानसभा के अंदर... जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं. कोई कल्पना नहीं कर सकता है. ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं. कोई शर्म नहीं है उनको.

इतना ही नहीं INDI अलायंस का एक भी नेता माता-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है. जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वे कभी आपका भला कर सकते हैं? मोदी ने महिलाओं से पूछा- वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं. कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. कितने नीचे गिरोगे. दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो. मेरी माताएं-बहनें... मैं आपके सम्मान के लिए जो बन पड़ेगा, उसमें कभी पीछे नहीं हटूंगा.