दरंभगा में नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली आज, एक महीने के अंदर पांचवां बिहार दौरा
May 4, 2024, 11:30 IST

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में चुनावी सभा करने जा रहे हैं। वह सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से राज मैदान स्थित सभा स्थल पर जाकर 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रदेश के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। दरभंगा से बीजेपी नेता और वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर मैदान में हैं और उनके सामने आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव चुनाव लड़ रहे हैं
मालूम हो कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए उम्मीदवारों की जीत के लिए इस भीषण गर्मी में भी पीएम जमकर पसीना बहा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण में भी उन्होंने कई जगहों पर सभा को संबोधित किया था। इसके बाद अब तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि वहां चौथे चरण में मतदान होना है लेकिन इसी से सटे इलाके झंझारपुर में तीसरे चरण में मतदान होगा
