Movie prime

नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के नए उपाध्यक्ष, कल कर सकते हैं नामांकन

 

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद से महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद JDU कोटे से विधायक नरेंद्र नारायण यादव विधानसभा के उपाध्यक्ष होंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

महेश्वर हजारी के इस्तीफे के बाद खाली हुए विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो उनके ऊपर भरोसा जताया है निश्चित तौर पर उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका हर निर्णय हमारे लिए आदेश होता है और जो भी जिम्मेदार दी है, हम उसे जिम्मेदारी को निभाएंगे.

नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा से जेडीयू के विधायक हैं. नरेंद्र नारायण यादव बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही साथ साल 2005 से 2015 तक विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. मधेपुरा के बालाटोला के रहने वाले नरेंद्र नारायण यादव का काफी लंबा राजनीतिक करियर रहा है. नरेंद्र नारायण यादव ने जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी.
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि महेश्वर हजारी को जल्द ही नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जायेगा. इसके कारण ही उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद खुद महेश्वर हजारी ने बताया कि उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा क्यों दिया है. बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर के बाद कहा कि उन्होंने आलाकमान के नॉलेज में देने के बाद पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पार्टी आलाकमान का जो निर्देश होगा, हम वही काम करेंगे.