Movie prime

CM नीतीश के आवास पर NDA की बैठक, अमित शाह के साथ कई अन्य नेताओं की तस्वीर आई सामने

 

गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना स्थित सीएम आवास पहुंचे. यहां सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में NDA नेताओं की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। करीब 20 मिनट तक बैठक चली। 

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्याराय, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संजय झा, विजेंद्र यादव, ललन सराफ, मंगल पांडे, उमेश कुशवाहा मौजूद थे।

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गठबंधन की रणनीति, चुनाव प्रचार की रूपरेखा और बिहार में एनडीए की एकजुटता को बनाए रखने पर चर्चा की गई। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है।