Movie prime

NDA के नेता बने नीतीश, फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

 

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को एनडीए का समर्थन मिल गया है. नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. मतलब साफ़ है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार भाजपा नेताओं के साथ विधयाकों का समर्थन पत्र लेकर राजभवन पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 128 विधयाकों के समर्थन का पत्र नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंप दिया है. 

दरअसल नीतीश कुमार ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया वैसे ही एनडीए  ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला लिया. भाजपा विधयक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया. मिली जानकारी के अनुसार ये  दोनों ही आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जदयू नेता संजय झा सबसे पहले भाजपा के विधायक दल की बैठक में पहुँचते हैं. वहां भाजपा के द्वारा नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला होता है. इसके बाद भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार एक ही कार में सवार हो कर राजभवन जाते हैं और विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप कर सरकार बनाने दावा पेश किया है. जिन विधायकों का समर्थन सौंपा गया है उसमें जदयू, भाजपा,हम और एक निर्दलीय विधायक शामिल है.