CPI की रैली में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही
गुरुवार (02 अक्टूबर) को सीपीआई की रैली पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित की गई. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई थी और यह तय होकर इंडिया का गठन हुआ था. अभी काम ज्यादा नहीं हो रहा है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है. कांग्रेस गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. यही वजह है कि INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है.
वहीं केंद्र सरकर पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. बापू को तो ये लोग भुलवाना चाह रहे हैं. खत्म कर देना चाह रहे हैं हर चीज, इसलिए हम लोगों ने सभी दलों के साथ जो बातचीत की और तय किया कि एकजुट होकर जो देश को बदलना चाह रहे हैं उसको बचाइए.