Movie prime

टोपी पहनकर ईद की नमाज में पहुंचे नीतीशः गांधी मैदान में दोनों हाथ उठाकर मांगी दुआ

 
बिहार समेत देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। पटना, बेगूसराय समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह 7.30 बजे नमाज अता की गई। पटना के गांधी मैदान में करीब 20 हजार नमाजियों ने नमाज पढ़ी।
वहीं, लोगों को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने टोपी पहनकर प्रदेशवासियों और मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई दी।
सीएम नीतीश ने दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी। सीएम ने एक बच्चे के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस दौरान उन्होंने पास खड़े शख्स को इशारा कर मंत्री अशोक चौधरी को टोपी पहनाने को कहा। इसके बाद वो शख्स टोपी लाया और मंत्री को पहनाई।